Train Ke Number Main Cheepi Hoti Hai Yah Information, Jaan Lo Kaam Aayegi

ट्रेन के नंबर में छिपी होती है यह जानकारी, जान लो काम आएगी


होली की छुट्टियां शुरु होते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाएगी। कौन सी ट्रेन कितने बजे और कहां पहुंचेगी यह तो आप पता लगा सकते हैं। लेकिन ट्रेन में लिखे नंबर से भी कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। ट्रेन में लिखे नंबर के प्रत्‍येक डिजिट का अलग-अलग मतलब होता है। आइए आपको बताते हैं....
पांच डिजिट का होता है नंबर
भारतीय रेलवे की प्रत्‍येक ट्रेन में पांच डिजिट का नंबर लिखा होता है। ट्रेन नंबर का पहला डिजिट 0 से 9 के बीच का होता है और इसमें हर एक अंक का अपना अलग मतलब होता है। तो आइए आप भी नंबर पहचानकर जानें ट्रेन के बारे में...
पहला डिजिट -
0- स्पेशल ट्रेन (समर, स्‍पेशल और हॉलीडे)
1- लंबी दूरी की ट्रेन
2- यह भी लंबी दूरी की ट्रेन को दर्शाता है, लेकिन ऐसा तब होता है जब ट्रेन का पहला डिजिट (4 डिजिट नंबर में से) 1 से शुरू होता है।
3- यह कोलकाता सब अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।
4- यह चेन्नई, नई दिल्ली, सिंकदराबाद और अन्य मेट्रोपॉलिटन शहर को दर्शाता है।
5- कन्वेंशनल कोच वाली पैसेंजर ट्रेन
6- मेमू ट्रेन
7- यह डूएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होता है
8- यह मौजूदा समय में आरक्षित स्थिति के बारे में बताता है
9- यह मुंबई क्षेत्र की सब-अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है
दूसरा और उसके बाद के डिजिट -
ट्रेन नंबर के दूसरे और उसके बाद के डिजिट का मतलब उसके पहले डिजिट के अनुसार ही तय होता है। किसी ट्रेन के पहले डिजिट 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार डिजिट रेलवे जोन और डिवीजन को बताते हैं।

जानिए किस जोन का क्या है नंबर -
0 नंबर- कोंकण रेलवे
1 नंबर- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
2 नंबर- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी तो दर्शाता है। इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं।
3 नंबर- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे
4 नंबर- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
5 नंबर- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
6 नंबर- साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
7 नंबर- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
8 नंबर- साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे
9 नंबर- वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे
इस हिसाब से अगर आपकी ट्रेन का नंबर 12451 है तो
1- आपकी ट्रेन लंबी दूरी की है।
2- आपकी ट्रेन सुपरफास्ट है।
4- यह नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में से कहीं की है।

Popular Posts