Apne Purane Headphone Ko De New Look (2017)

अपने पुराने हैडफोन को दें नया लुक, बस 2 मिनट में इस तरह बनाएं नया वायरलैस ईयरफोन

वायरलैस ईयरफोन का चलन आईफोन 7 के बाद से शुरु हो गया है। एप्पल आईफोन 7 वायरलैस ईयरफोन वाला पहला स्मार्टफोन है। इस फोन को साल 2016 में सबके सामने पेश किया गया था। अब कई लोगों को वायरलैस ईयरफोन इस्तेमाल करने का शौक होगा, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आईफोन 7 खरीदना पड़ेगा। इसके लिए यूजर को 70,000 रुपये खर्चने होंगे। सिर्फ वायरलैस ईयरफोन के लिए आईफोन 7 पर इतने रुपये खर्चने की कोई जरुरत नहीं।इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं, जिससे आप पास बिना आईफोन 7 खरीदे वायरलैस ईयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।दरअसल, आप अपने पुराने ईयरफोन से भी वायरलैस ईयरफोन बना सकते हैं।
इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले अपने पुराने ईयरफोन को बीच से काट दें।

2. इसके बाद ईयरफोन के एक हिस्से की वायर को दूसरे हिस्से की वायर से बड़ा काट लें।

3. इसके बाद वायर के निचले हिस्से को वायर कटर की मदद से काट लें।

4. अब जो वायर काटा है, उस हिस्से को लाइटर की मदद से हल्का सा जला लें और ब्लेड के जरिए उसे स्क्रैच कर लें।

5. अब दोनों वायर्स के हिस्सों को आपस में जोड़ दें और इसके बाद सोल्डर कर लें।

6. इसके बाद एक ब्लूटूथ मॉड्यूल लें और इन वायर्स को इस सर्किट बोर्ड पर सोल्डर कर लें।

7. इसके बाद ब्लूटूथ मॉड्यूल में जो बटन दिया गया होगा, उसे दबाकर ब्लूटूथ को ऑन करें और अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें।8. ऐसा करने से आपके वायरलैस ईयरफोन काम करना शुरु कर देंगे।

Toh Friends Kesa Laga Hamara Ye Post
Aur is tarah Ki Post Read Kerne Ke Liye Please Subscribe Kare

Please Share with Your Friends
Thanks

Popular Posts