1GB Ki Video Ko 100MB Tak Kerke Send Kaise Kare
1GB की वीडियो को 100MB तक करे कंप्रेस, वीडियो क्वालिटी नहीं होगी ख़राब
इस इंस्टेंट मेसेजिंग वाले ज़माने में फोटो और वीडियो शेयर करने का ट्रेंड चला हुआ है | दुनिया भर में हर सेकंड लोग करोड़ो वीडियो शेयर करते है, ऐसे में अगर आपको कोई वीडियो शेयर करना है और उसकी साइज 500MB, 1GB या इससे ऊपर हो तो आप क्या करे | इस आर्टिकल में आप सीखेंगे की आप कैसे बिना वीडियो की क्वालिटी ख़राब किये 1GB की वीडियो को 100MB तक कंप्रेस कर सकते है |
इस ट्रिक को बताने से पहले मैं आपको फाइल कम्प्रेशन के बारे में छोटी सी जानकारी देना चाहूंगा | फाइल कम्प्रेशन दो तरह की होती है | एक होता है Lossy और दूसरा Lossless | Lossy कम्प्रेशन में वीडियो की क्वालिटी ख़राब हो जाती है और Lossless कम्प्रेशन में वीडियो की क्वालिटी ख़राब नहीं होती | इस आर्टिकल में हम Lossless कम्प्रेशन के जरिये वीडियो की साइज को कम करेंगे | Lossless कम्प्रेशन में किसी भी वीडियो की साइज कितनी कम होगी ये उस वीडियो के फ्रेम्स पर आधारित होती है | उदाहरण के तौर पर - अगर आप किसी सफ़ेद कपड़े के सामने बैठ कर पूरी वीडियो बनाते है तो उस वीडियो की साइज कम्प्रेशन के बाद बहुत कम की जा सकती है, वहीँ अगर आप किसी भीड़ भाड़ वाले या ऐसे जगह पर वीडियो बनाते है जिसका बैकग्राउंड हमेशा चेंज हो रहा है, तो इस तरह की वीडियो की साइज बिना क्वालिटी ख़राब किये उतनी कम नहीं हो सकती |
वीडियो कंप्रेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में "Handbrake" नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा | Handbrake एक फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिससे आप वीडियो को कंप्रेस और कन्वर्ट कर सकते है | इनस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा |
Third party image reference
•सबसे पहले Open source पर क्लिक करके वीडियो फाइल सेलेक्ट कर ले |
•फिर राइट साइड के प्रीसेट टूल से fast 1080p30 या fast 720p30 सेलेक्ट करे |
•आप यहाँ से कुछ भी सेलेक्ट कर सकते है, पर आम तौर पे ये दोनों सेलेक्ट करने से वीडियो क्वालिटी अच्छी मिलती है |
फिर web optimized बॉक्स को टिक कर दे |
इसके बाद destination सेलेक्ट करे जहाँ आप वीडियो कंप्रेस होने पर सेव करना चाहते है |
आखिरकार ऊपर start encode पर क्लिक करे और वीडियो कंप्रेस होने का इंतज़ार करे |