Ab Aadhaar Card Se Karo Shopping : 2017


क्रेडिट कार्ड से नहीं , अब आधार कार्ड से किश्तों में खरीदें स्मार्टफोन

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और EMI पर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक आसान मौका है। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने ZestMoney के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।



अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और EMI पर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक आसान मौका है। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने ZestMoney के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। ZestMoney एक ई-कॉमर्स पोर्टल है जो ग्राहकों को बिना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है।



साझेदारी के जरिए ग्राहक शाओमी के प्रोडक्ट बिना क्रेडिट कार्ड के भी ईएमआई पर खरीदारी कर सकेंगे। यह खरीदारी कंपनी की वेबसाइट मी डॉट कॉम से की जा सकेगी। शाओमी इंडिया के प्रमुख (ऑनलाइन सेल्स) रघु रेड्डी ने एक बयान में कहा, “बिना क्रेडिट कार्ड के भी किफायती EMI ऑप्शन के जरिए हम ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान कर रहे हैं।


https://www.mi.com/in/mifinance/
इसके लिए ग्राहकों को एक डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से गुजरना होगा। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को https://www.mi.com/in/mifinance/ पर जाना होगा। यहां अपना अकाउंट बनाना होगा और cardless EMI के लिए एप्लाई करना होगा। यहां आपसे आधार कार्ड और फोन नंबर समेत कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी।

Popular Posts