Google Play Store Per Aya "Device Health Service" System App 2017


गूगल ने प्ले स्टोर पर जारी की "डिवाइस हेल्थ सर्विसेस" सिस्टम ऐप





एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में शामिल की गई नई फीचर्स में से एक है नया एक्शनेबल बैटरी मैन्यू जिसकी सहायता से आप मोबाइल में मौजूद बैटरी की खपत के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मगर पर्दे के पीछे गूगल, "डिवाइस हेल्थ सर्विसेस" ऐप को अपडेट करने का काम कर रही थी। यह ऐप आप के फोन के यूसेज का अध्ययन करते हुए बची हुई बैटरी क्षमता बताने का काम करती है। हाल ही में गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया है।




फोन निर्माता अक्सर सिस्टम एप्स को प्ले स्टोर पर अपलोड करते रहते हैं ताकि इन आवश्यक ऐप्स को नए सिस्टम अपडेट जारी किए जाने के पहले ही समय-समय पर अपडेट किया जा सके। ऐप के नए वर्जन 1.0.2 में निम्न बदलाव किए गए हैं।

मॉडल और इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी सुधार।
नए मॉडल शामिल।
बग फिक्स।




यदि आपके पास एंड्रॉयड 7.1 या इससे नया एंड्राइड वर्जन चला रहा नेक्सस या पिक्सेल डिवाइस मौजूद है तो जल्द ही आपको इस ऐप का एक अपडेट देखने को मिलेगा। ध्यान रखिए कि इस ऐप अपडेट के माध्यम से आपको बेहतर बैटरी लाइफ नहीं मिलेगी, बल्कि इसकी सहायता से आपको इस बात का सटीक अनुमान देखने को मिलेगा कि आप की फोन की बैटरी और कितनी देर चलने में सक्षम है।

Popular Posts