Ab WhatsApp Me Sabhi Tarah Ki File Hogi Send (2017)

WhatsApp नया फीचर, अब हर तरह की फाइल होगी सेंड, आप भी जानें कैसे ?




जी हां, जल्द WhatsApp में doc, ppt, pdf, docx फाइल के अलावा लगभग सभी तरह की फाइलें जैसे apk,mp3 सपोर्ट करेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने नया फीचर रोल आउट करना शुरु कर दिया है। हालांकि अब तक ज्यादातर यूजर्स को ये अपडेट नहीं मिल सका है।

इस नए फीचर में यूजर अपने WhatsApp पर हर तरह की फाइलें शयेर कर सकेंगे। हालांकि इसमें भी साइज की लिमिट रखी गई है।

वहीं iOS यूजर्स किसी भी तरह की फाइल जिसकी साइज 128 एमबी होगी शेयर कर सकेंगे वहीं एंड्रॉयड के लिए ये साइज 100 एमबी होगी। आपको बता दें कि अभी व्हाट्सएप पर 64एमबी तक की फाइल शेयर की जा सकती है।

इसके अलावा नए अपडेट में फाइलें बिना कंप्रेशन के भेजी जा सकेगी। इसका मतलब हुआ कि अब व्हाट्सएप पर फाइल कंप्रेस नहीं होगी जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी ओरिजनल जैसी बनी रहेगी।

वहीं खबर है कि व्हाट्सएप रिकॉल फीचर पर काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये नया फीचर एप के 2.17.30 वर्जन या उससे ऊपर के वर्जन में आएगा।

रिकॉल फीचर अनसेंड और रिवोक फीचर के नाम से भी चर्चा में छाया रहा है। जिसमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, जीआईएफ जैसे मैसेज को एक बार भेजने के बाद अनसेंड किया जा सकेगा। इसके लिए 5 मिनट का वक्त दिया जाएगा।


Popular Posts