Youtube Se Video Ko Audio Me Kaise Download Kare


यूट्यूब से वीडियो गानो को ऑडियो में इस आसान ट्रिक से करे डाउनलोड


यूट्यूब पर अपने पसंदीदा गानो को ऑडियो ट्रैक में डाउनलोड करने के लिए यह तकनीक अपनाये, जानिए खबर आप भी ?


आज के समय में हमारा मन यूट्यूब पर गाने सुनने का ज्यादा होता हैं बहुत से गाने हमको बहुत अच्छे लगते हैं जिनको हम बार बार सुनने के लिए ऑडियो प्लेयर में डाउनलोड करके सेव करना चाहते हैं लेकिन जानकारी न होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं।
तो जानिए ऑडियो गानो को इस तरीके से डाउनलोड करके करे सेव



* सबसे पहले aTube Catcher को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेवे इसके बाद प्रोग्राम को खोल ले और दिए गए संकेतो का पालन करे।

* अपनी पसंद का गाना चुन ले और यूट्यूब से कंप्यूटर पर डाउनलोड करे इसको आप दो तरीको से डाउनलोड कर सकते हैं जब आप यूट्यूब कैचर को लॉन्च करते हैं तो आपको "स्क्रीन कैप्चर", "वीडियो कनवर्टर" दिखाई देगा और भी विकल्प दिखेंगे लेकिन हम सिर्फ ‘डाउनलोड वीडियो’ और ‘सॉन्ग’ को ही चुनते हैं।



* “Download Videos” ऑप्शन को आप चुनते हैं तो आपको अपने पसंदीदा गाने को चुनकर उसकी वेबसाइट पर URL एड्रेस को कॉपी करे और ट्यूब कैचर को ओपन करके इसे “URL del Video” बॉक्स में पेस्ट करदे और ड्रॉप-डाउन मेनू के "आउटपुट प्रोफाइल" में MP3 विकल्पों में से किसी एक डाउनलोड बटन को दबाये।

* अगर आप “Music” ऑप्शन को चुनते हैं तो यूट्यूब पर जाने के बजाय, aTube Catcher पर गानों को देख सकते हैं।

Popular Posts