Is Steps Se Kijiye Apne Phone Ki Keyboard Change (2017)

इन स्टेप्स के जरिए एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड करें चेंज


 एंड्रॉयड फोन में एक चीज बेहद खास है कि इसमें ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स दिए जाते हैं। जिसमें एक ऑप्शन कीबोर्ड चेंज का भी है। एंड्रॉयड फोन्स में कई कीबोर्ड एप्स हैं जिनकी मदद से आप चैटिंग के दौरान कीबोर्ड चेंज कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का कीबोर्ड आसानी से चेंज कर सकते हैं। इस एप का नाम है स्विफ्टकी कीबोर्ड। इस एप की मदद से अपने एड्रॉयड फोन के कीबोर्ड को डिफॉल्ट पर सेट कर सकते हैं। प्रोसेस लगभग सभी कीबोर्ड एप का एक जैसा ही है।
इन 12 स्टेप्स के जरिए आप अपने एंड्रॉयड फोन का कीबोर्ड चेंज कर सकते हैं...


1. गूगल प्ले में से नया कीबोर्ड डाउलोड और इंस्टॉल करें

2. फोन की सेटिंग में जाएं

3. लैंग्वेज एंड इनपुट पर करें टैप

4. कीबोर्ड एंड इनपुट मेथड में जाकर करेंट कीबोर्ड को टैप करें

5. कीबोर्ड का चुनाव करें

6. नए कीबोर्ड पर टैप करें फिर उसे डिफॉल्ट सेट कर लें

7. स्क्रीन पर आने वाली चेतावनी संकेत पढ़ें और यदि आप जारी रखना चाहते हैं जो ओके पर टैप करें

8. ठीक से देख लें कि कीबोर्ड के बगल में स्विच ग्रे से हरे रंग में बदल गया है।

9. फिर से पीछे लैंग्वेज एंड इंपुट स्क्रीन पर जाएं

10. करेंट कीबोर्ड पर टैप करें

11. नए कीबोर्ड (जैसे स्विफ्टीकी) को सलेक्ट करें। यह ऑटोमैटिक सेव हो जाएगा।

12. मैसेज टाइप कर के देख लें कि चुनाव किया गया कीबोर्ड ठीक से काम कर रहा है।

Note:- एंड्रॉयड फोन में थर्ड-पार्टी कीबोर्ड का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको वापस जाना है और दूसरे कीबोर्ड का इस्तेमाल करना है तो उसके लिए भी यही प्रोसेस है।

Popular Posts