Is App Se Aapka Camera Solve Karega Aapka Maths Homework (2017)

इस ट्रिक से आप गणित का कोई भी सवाल 10 सेकंड में कर सकते हो


आजकल बहुत विद्यार्थी गणित यानी मैथमेटिक्स में कमजोर होते हैं | ये सबसे महत्वपूर्ण विषय है इसलिए 80 प्रतिशत विद्यार्थी अपने 10 वी कक्षा में गणित को ही चुनते हैं |लेकिन ट्रिक्स के कमी के कारण वो गणित में अच्छे नंबर नहीं ला पाते | गणित में कमजोर होने की दो मुख्य बजह होती हैं |

1.विद्यार्थी को किसी भी विषय में प्रॉब्लम होने पर वह अपने घर में या किसी दोस्त से पूछ लेते हैं लेकिन गणित में बताने और समझाने वाला कोई नहीं मिलता |

2.गणित एक प्रैक्टिकल विषय है जिसमे हर सवाल अलग तरीके से होता है और विद्यार्थी उन तरीकों को समझ नहीं पाता |



((Photomath Camera Calculator))

इसके लिए उनको मोबाइल के एप्लीकेशन का सहारा लेना चाहिए आजकल बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी प्रॉब्लम का हल निकल सकते हो | इस एप्लीकेशन में एक कैमरा होता है आपको बस उस कैमरे से अपने प्रश्न का फोटो खीचना है ये उस पर फोकस करके आपके प्रश्न का उत्तर दे देगा वो भी पूरी विधि के साथ जिसका एक उदहारण नीचे दिया गया है



हमने यहाँ से किसी प्रश्न के सामने कैमरा लगया तो उसका उत्तर तुरंत हो नीचे आ गया | नीचे उत्तर पर क्लिक करने से आप प्रश्न को करने की पूरी विधि दे सकते हैं |


Popular Posts