FACEBOOK Se Aaj Hi Delete Kare Apna Phone Number (2017) July

फेसबुक से आज ही डिलीट करें अपना मोबाइल नंबर, हैक हो सकता है डाटा


अगर आपके फेसबुक अकाउंट से आपका पुराना मोबाइल नंबर लिंक है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को आपका पुराना नंबर एलॉट कर दिया जाएगा तो वो उस नंबर से आपका फेसबुक लॉगइन कर सकता है। ऐसे आपके पास कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आएगी। बग फाइंडर ने कहा है कि फेसबुक के पास इस मामले का कोई हल भी नहीं है। एक स्वतंत्र प्रोग्रामर जेम्स मार्टिंडेल के पास उनके नए फोन नंबर (जो पहले किसी का नंबर रहा होगा) पर किसी और के फेसबुक लॉगइन के डिटेल्स आ रहे थे जिसके बाद उन्होंने यह बग ढूंढा है। इस मामले की जानकारी उन्होंने फेसबुक को दी है।



साइबर क्रिमिनल कर सकते हैं गलत इस्तेमाल:-

यह मामला जितना दिख रहा है उससे कही ज्यादा बड़ा है। गूगल वॉयस या फ्रीडमपॉप जैसे कंपनियों ने टेलिफोन नंबर खरीदना पहले से ज्यादा आसान बना दिया है। यूजर्स अब अपने मुताबिक मोबाइल नंबर्स को चुन सकते हैं। आपको बता दें कि फेसबुक यूजर्स को उनके नंबर से ढूंढने की भी आजादी देता है। यह देखना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि कोई नया नंबर (जो कि आपका पुराना नंबर हो सकता है) फेसबुक अकाउंट से लिंक है या नहीं। ऐसे में कोई भी साइबर क्रिमिनल उस नंबर को खरीद कर यूजर का अकाउंट हाईजैक कर सकता है। और उसे ब्लैक मार्किट में बेच सकता है।



नंबर कोई भी कर सकता है अकाउंट लॉगइन:

आपके पुराने नंबर से कोई भी आपका फेसबुक अकाउंट लॉगइन कर सकता है। इसके लिए यूजर नेम में आपका पुराना नंबर डालना होगा और फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा। इससे हैकर आपके पुराने नंबर पर ओटीपी मंगवाकर फेसबुक अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपना पुराना नंबर फेसबुक से अनलिंक करना होगा।



जानें कैसे बचें:

इसके लिए दो तरीके हैं। पहला कि आप अपने पुराने नंबर को फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दें। इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर मोबाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रीमूव पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपका नंबर डिलीट हो जाएगा।
वहीं, दूसरा तरीका टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करना है जिसमें आप फोन या टैबलेट के जरिए फेसबुक लॉगइन की परमीशन देते हैं। इसमें दूसरा फैक्टर आपके नए नंबर पर टेक्सट कोड रीसीव करना है। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

Popular Posts