Google Translater Mein Aaya Camera Mode (2017)

Google Translate: तस्वीर पर लिखे टेक्स्ट को कीजिए ट्रांसलेट



गूगल ट्रांसलेट एप के बारे में तो आपने सुना ही होगा। Google Translate पर 103 भाषाओं को अनुवाद करने की सुविधा दी गई है। हाल ही में गूगल ने अपने ट्रांसलेट एप पर ‘कैमरा मोड’ की सुविधा शुरू की है।
अब यूजर किसी वाक्य को टाइप करने की बजाए उसकी तस्वीर खींचकर भी उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं। यानी अगर आप किसी टेक्स्ट बुक में लिखे किसी वाक्य का अनुवाद करना चाहते हैं तो कैमरा मोड पर जाकर उसकी तस्वीर खींच लीजिए।
कुछ ही सेकेंड में उसका ट्रांसलेशन आपकी डिस्प्ले पर आ जाएगा। इसे आप कॉपी कर कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर 4.4 रेटिंग्स वाली इस एप को दुनियाभर में 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर प्रयोग कर रहे हैं।

Popular Posts