Ab Bina Internet Ke Use Kare Apna Gmail


बिना इंटरनेट यूज करना चाहते हैं Gmail, अपनाएं यह ट्रिक





कई बार होता है कि आप जीमेल यूज कर रहे होते हैं वआकस्मित इंटरनेट कनेक्शन कट जाता है.ऐसे में बहुत ज्यादाकठिनाई होने लगती है. तो चलिए आज हम आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन Gmail यूज करने का उपाय बताते हैं.
अगर आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर बिना इंटरनेट जीमेल यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने सिस्टम में Gmail Offline एक्सटेंशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करें. उसके बाद जीमेल लॉगिन करें.

उसके बाद जीमेल ऑफलाइन प्रयोग के लिए परमिशन मांगी जाएगी उसे ओके करें, फिर Continue पर क्लिक करें. बस आपका कार्य हो गया. अब आप बिना इंटरनेट सरलता से जीमेल यूज कर सकेंगे.
नोट: इस एक्सेंटशन का यूज हमेशा अपने व्यक्तिगत सिस्टम पर ही करें.कार्यालय या साइबर कैफे में इसके प्रयोग से बचें, क्योंकि ऑफलाइन होने के कारण आपका जीमेल डाटा लीक हो सकता है.

Popular Posts