Kharab Pen-Drive Ko Theek Kerne Ka Easy Tarika


खराब Pen Drive को ठीक करने का सबसे आसान तरीका


पेन ड्राइव ख़राब होने पर Pen Drive Corrupted, Pen Drive Inserted आदि समस्याएं पेन ड्राइव में आ सकती है। लेकिन ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीकों से हम पेन ड्राइव को सुधार सकते है।



ख़राब पेन ड्राइव को कैसे रिपेयर करे - जाने स्टेप बाय स्टेप
सबसे पहले अपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। अब अपने कंप्यूटर की Window + R बटन दबाये। अर्थात RUN में जाएं। अब RUN में CMD लिखे और OK विकल्प पे क्लिक करें। अब एक CMD विंडो खुलेगी उसमे Diskpart लिखे और ENTER दबाएं। अब जो भी डिवाइस आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हैं वो सभी आपको यहा दिखाई देंगी। अब यहां से अपने पेन ड्राइव की डिस्क को सिलेक्ट करें और ENTER दबाएं। अब Click type पर टैप करके Partition primary लिखना है। अब Activate लिख कर Partition 1 को सिलेक्ट करें। अब Format Fs - Fat32 लिख कर ENTER दबाएं। बस अब थोड़े ही देर में Format प्रोसेस पूरी हो जाएगी। उसके बाद आपका पेन ड्राइव दुरुस्त हो जायेगा।

इस ट्रिक से खराब Pen Drive को ठीक करने में यदि किसी को कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।

Popular Posts