Ab Deleted Photos/Videos Aayenge Wapus (2017)
फ्री APP का दावा, डिलीट Photos ढूंढ निकालेगा, 5 करोड़ बार हुआ डाउनलोड
कई यूजर्स अपने स्मार्टफोन में बहुत सारे फोटोज रखते हैं। ये फोटोज किसी इवेंट, कोई पुरानी मेमोरी या फिर किसी फ्रेंड से लिए गए हो सकते हैं। कुछ फोटोज तो ऐसे भी होते हैं जिनका बैकअप किसी दूसरी जगह पर नहीं होता। ऐसे में इन्हें संभालकर रखना जरूरी हो जाता है। हालांकि, कई बार जाने-अनजाने में फोन से फोटो डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में जिन यूजर्स के फोन से फोटो डिलीट हुए हैं, वे Disk Digger नाम के ऐप से रिकवरी कर सकते हैं। 5 करोड़ बार हुआ इन्स्टॉल...
- इस ऐप का पूरा नाम Disk Digger photo recovery है।
- यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टॉल कर सकते हैं।
- ऐप को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है।
- ऐप को Defiant Technologies, LLC ने डेवलप किया है।
- ऐप का दावा है कि ये आपके फोन से डिलीट हुए फोटो को फिर से ढूंढ लेगा।
रूट करने की जरूरत नहीं :
- इस ऐप की खास बात है कि यूजर को फोटो रिकवरी के लिए फोन को रूट करने की जरूरत नहीं है।
- इस ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद डायरेक्ट डिलीट फोटो को सर्च किया जा सकता है।
- ये फोटो के साथ वीडियो को भी सर्च करता है।
- यूजर डिलीट फोटो की रिकवरी फोन मेमोरी या फिर क्लाउड पर भी कर सकता है।
कई यूजर्स अपने स्मार्टफोन में बहुत सारे फोटोज रखते हैं। ये फोटोज किसी इवेंट, कोई पुरानी मेमोरी या फिर किसी फ्रेंड से लिए गए हो सकते हैं। कुछ फोटोज तो ऐसे भी होते हैं जिनका बैकअप किसी दूसरी जगह पर नहीं होता। ऐसे में इन्हें संभालकर रखना जरूरी हो जाता है। हालांकि, कई बार जाने-अनजाने में फोन से फोटो डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में जिन यूजर्स के फोन से फोटो डिलीट हुए हैं, वे Disk Digger नाम के ऐप से रिकवरी कर सकते हैं। 5 करोड़ बार हुआ इन्स्टॉल...
- इस ऐप का पूरा नाम Disk Digger photo recovery है।
- यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टॉल कर सकते हैं।
- ऐप को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है।
- ऐप को Defiant Technologies, LLC ने डेवलप किया है।
- ऐप का दावा है कि ये आपके फोन से डिलीट हुए फोटो को फिर से ढूंढ लेगा।
रूट करने की जरूरत नहीं :
- इस ऐप की खास बात है कि यूजर को फोटो रिकवरी के लिए फोन को रूट करने की जरूरत नहीं है।
- इस ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद डायरेक्ट डिलीट फोटो को सर्च किया जा सकता है।
- ये फोटो के साथ वीडियो को भी सर्च करता है।
- यूजर डिलीट फोटो की रिकवरी फोन मेमोरी या फिर क्लाउड पर भी कर सकता है।