30 Second Me Karo Youtube Videos Download without any Software (2017)
इस तरह यूट्यूब वीडियो किसी भी फॉर्मेट में, करें महज 30 सेकेंड्स में डाउनलोड
आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिसके जरिये लगभग हर वीडियो देखी जा सकती हैं। ऐसे में जाहिर हैं की आपने भी कई वीडियो देखी होंगी। कई वीडियो तो ऐसी होती हैं, जिन्हेंआप बार-बार देखते होंगे। कई वीडियो को आप ऑफलाइन सेव भी कर लेते होंगे। ऐसे में हम आपको आज एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप महज30 सेकेंडमें ही यूट्यूब की किसी भी वीडियो को अपने सिस्टम में सेव कर सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाना होगा।
2. फिर आपको सर्च बार में उस वीडियो को ढूंढना हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
3. इसके बाद उस वीडियो को ओपन कर उसके url पर जाएं।
4. url मेंयूट्यूबसे पहले ss टाइप करें और एंटर कर दें। उदाहरण के तौर पर:
https://www.ssyoutube.com/watch?v=p7X7mwcEJ-wऐसे लिख दें।
5. जब आप एंटर करेंगे तो आपके सामने Savefromnet की विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया होगा।
6. यहां आपको किसी भी रेसोल्यूशन पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।तो देखा आपने कितनी आसानी से महज 30 सेकेंड में ही आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहे की ये पहले से निर्धारित होगा की वो वीडियो किस-किस रेसोल्यूशन पर डाउनलोड की जा सकती हैं। आप उन्ही आप्शन्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं।
आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिसके जरिये लगभग हर वीडियो देखी जा सकती हैं। ऐसे में जाहिर हैं की आपने भी कई वीडियो देखी होंगी। कई वीडियो तो ऐसी होती हैं, जिन्हेंआप बार-बार देखते होंगे। कई वीडियो को आप ऑफलाइन सेव भी कर लेते होंगे। ऐसे में हम आपको आज एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप महज30 सेकेंडमें ही यूट्यूब की किसी भी वीडियो को अपने सिस्टम में सेव कर सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाना होगा।
2. फिर आपको सर्च बार में उस वीडियो को ढूंढना हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
3. इसके बाद उस वीडियो को ओपन कर उसके url पर जाएं।
4. url मेंयूट्यूबसे पहले ss टाइप करें और एंटर कर दें। उदाहरण के तौर पर:
https://www.ssyoutube.com/watch?v=p7X7mwcEJ-wऐसे लिख दें।
5. जब आप एंटर करेंगे तो आपके सामने Savefromnet की विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया होगा।
6. यहां आपको किसी भी रेसोल्यूशन पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।तो देखा आपने कितनी आसानी से महज 30 सेकेंड में ही आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहे की ये पहले से निर्धारित होगा की वो वीडियो किस-किस रेसोल्यूशन पर डाउनलोड की जा सकती हैं। आप उन्ही आप्शन्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं।