Ab Khud Banaye Apna QR Code
अब घर बैठे खुद ही बनाएं अपना QR कोड
क्यूआर कोड का पूरा नाम क्विक रिस्पॉन्सिबल कोड है। इसे ट्रेड मार्क के तौर पर देखा जाता है। इस छोटे से बार कोड में कई सारी जानकारियां रहती हैं। इसे मोबाइल और क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए पढ़ा जा सकता है। इसका यूज अब बड़े पैमाने पर हो रहा है। आप भी चाहें तो अपना क्यूआर कोड बना सकते हैं और उसे अपने प्रोडक्ट या अपने विजिटिंग कार्ड या टी-शर्ट पर छपवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं खुद का QR कोड?
1.सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले-स्टोर से QR Barcode Generator ऐप डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें। अब ऐप के ड्रॉप-डाउन मेनू में टेक्स्ट पर क्लिक करें और अपने बारकोड के टाइप चुनें।
2.अब आपको URL, TEXT, PHONE NUMBER का विकल्प दिखेगा। इसे फिल कर दें। अगर वेबसाइट है तो उसका यूआरएल डालें और टेक्स्ट बॉक्स में वेबसाइट का नाम या अपना नाम लिखें।
3.अब आपको राइट साइड में Generate का विकल्प दिखेगा। साथ ही क्यूआर कोड की साइज भी पूछी जाएगी। उसमें से स्मॉल, मीडियम और लार्ज चुनें। और जेनरेट पर क्लिक करें। अब आपका कोड बन जाएगा जिसे आप अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं।
क्यूआर कोड का पूरा नाम क्विक रिस्पॉन्सिबल कोड है। इसे ट्रेड मार्क के तौर पर देखा जाता है। इस छोटे से बार कोड में कई सारी जानकारियां रहती हैं। इसे मोबाइल और क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए पढ़ा जा सकता है। इसका यूज अब बड़े पैमाने पर हो रहा है। आप भी चाहें तो अपना क्यूआर कोड बना सकते हैं और उसे अपने प्रोडक्ट या अपने विजिटिंग कार्ड या टी-शर्ट पर छपवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं खुद का QR कोड?
1.सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले-स्टोर से QR Barcode Generator ऐप डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें। अब ऐप के ड्रॉप-डाउन मेनू में टेक्स्ट पर क्लिक करें और अपने बारकोड के टाइप चुनें।
2.अब आपको URL, TEXT, PHONE NUMBER का विकल्प दिखेगा। इसे फिल कर दें। अगर वेबसाइट है तो उसका यूआरएल डालें और टेक्स्ट बॉक्स में वेबसाइट का नाम या अपना नाम लिखें।
3.अब आपको राइट साइड में Generate का विकल्प दिखेगा। साथ ही क्यूआर कोड की साइज भी पूछी जाएगी। उसमें से स्मॉल, मीडियम और लार्ज चुनें। और जेनरेट पर क्लिक करें। अब आपका कोड बन जाएगा जिसे आप अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं।