Ab Solve Kare Apne Smartphone Jack Ki Problems Apne Ghar Per

अपने स्मार्टफोन जैक की खराबी को घर बैठे दूर करें



सोचिए आप नया स्मार्टफोन खरीदें और खरीदने के तुरंत बाद ही अगर वो खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे? कई बार ऐसा होता है कि आपके नए स्मार्टफोन का हेडफोन जैक काम नहीं कर रहा होता है. जिसे आपको ठीक करने के लिए शॉप पर जाना पड़ता है. अगर आप भी इस तरह की किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो आप अपने स्मार्टफोन जैक को घर बैठे भी ठीक कर सकते हैं.

इन आसान सी बातों को ध्यान में रखकर आप आराम से हैडफोन जैक को ठीक कर सकते हैं :




1.हेडफोन की जानकारी

इसके लिए पहले ये चेक कर लें कि कहीं आपके स्मार्टफोन का हेडफोन तो टूटा हैं. हेडफोन को चेक करने के लिए किसी भी 3.5MM जैक में अपने हेडफोन को यूज करके देखें. आपको हेडफोन के बारे में पता चल जाएगा.

2. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

कई बार ऐसा होता है कि आपका स्मार्टफोन स्पीकर और किसी दूसरे डिवाइस से ब्लूटूथ से कनेक्ट रहता है जिसकी जानकारी आपको नहीं होती है. इसलिए सबसे पहले यह जांच लें कि कहीं आपका स्मार्टफोन किसी डिवाइस से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट तो नहीं हैं.

3. जैक की सफाई

कई यूजर्स को इस बात की जानकारी नहीं है कि हेडफोन जैक में धूल-मिट्टी और गंदगी जाने से भी परेशानी हो सकती है. इसलिए हमेशा हेडफोन जैक को साफ करते रहना चाहिए. जिसके बाद हेडफोन जैक काम करने लगेगा.

4.फोन सेटिंग्स

ऑडियो जैक कई बार फोन की सेटिंग की गड़बड़ी की वजह से भी काम नहीं करता है. इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर चेक करें और ऑडियो ओपन कर इसके वॉल्यूम को देख लें कि साउंड कहीं कम या म्यूट तो नहीं है. अगर ये तब भी काम नहीं करें तो फोन को एक बार रिस्टार्ट कर लें.

5.सर्विस सेंटर

अगर फोन का हेडफोन जैक इन टिप्स को फॉलो करके भी ठीक नहीं हुआ है, तो फोन को किसी भी रिपेरिंग स्टोर पर ले जाने से बेहतर होगा कि फोन को सर्विस सेंटर म

Popular Posts