Bina Internet Ke Apne Phone Per Live TV Kaise Dekhe?

बिना इंटरनेट के भी फोन पर चल सकता है लाइव टीवी, अपनाए ये तरीका

फोन में इंटरनेट खत्म हो जाए तो फिर ऐसे देखें लाइव टीवी

 इन दिनों स्मार्टफोन का काम सिर्फ कॉलिंग और इंटरनेट सर्फिंग नहीं रहा. लोग अपना ज्यादा से ज्यादा काम स्मार्टफोन से निकालने की कोशिश करते हैं. इसकी वजह ये है कि ये हमेशा उनके पास रहता है इसलिए इसके जरिए अपने काम करना सुविधाजनक होता है. फ्री 4 जी इंटरनेट आने के बाद लोग मूवी और टीवी देखने के लिए भी अपने स्मार्टफोन का रुख करते हैं. लेकिन दिक्कत तब आती है जब किसी वजह से इंटरनेट न हो या उसकी स्पीड कम हो जाए. ऐसे में लाइव टीवी देखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे हालात में आप एक ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी मदद से बिना इंटरनेट डेटा के.




टीवी ट्यूनर डोंगल

बिना इंटरनेट के मोबाइल पर फ्री में टीवी देखने के लिए आपको टीवी ट्यूनर डोंगल की जरूरत होती है. ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाता है. आप काफी कम कीमत में इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत एक हजार रुपये के आसपास पड़ता है..





कैसे करता है काम?.

आप इस डोंगल को फोन में कनेक्ट करके डायरेक्ट लाइव टीवी देख सकते हैं.
.
टीवी ट्यूनर डोंगल डीवीबी-टी सिग्नल पर काम करता है.
.
डोंगल में माइक्रो यूएसबी पोर्ट होता है, जिसे फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट करते हैं.
.
टीवी ट्यूनर डोंगल में टीवी सॉफ्टवेयर बिल्ट इन होता है. ये देश और जगह के हिसाब से चैनल सर्च करता है.
.
एक ख़ास बात ध्यान रखने है कि इस डिवाइस की मदद से आप सभी फ्री चैनल ही देख सकते हैं. पेड चैनल इसकी मदद से नहीं देखे जा सकते.
.
ये डिवाइस एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ही काम करता है.

YouTube:-
Bina Internet Ke Apne Smartphone Per Live Tv Kaise Dekhe

Popular Posts