Apne Phone Ko Banao Aadhar Card : 2017


आसानी से आप अपने मोबाइल को ही बना सकते हैं आधार कार्ड

इसके जरिए आप अपनी बायोमेट्रिक डीटेल शेयर होने से रोक सकते हैं

आधार कार्ड की जरूरत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. तमाम जगहों जैसे बैंक, ट्रेन और होटल वगैरह में पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड मांगा जाता है. अगर आपको हर समय आधार कार्ड साथ रखने की आदत नहीं है तो आप एम आधार यानि मोबाइल आधार एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप्लिकेशन फिलहाल ऐंड्रॉयड फोन के लिए ही उपलब्ध है.





कैसे करें एम आधार का इस्तेमाल
गूगल प्ले स्टोर से एम आधार ऐप डाउनलोड कर लीजिए.






इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में वही सिम होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर है.
ऐप आपके फोन में एक एसएमस भेजेगा जो सही मोबाइल नंबर होने पर अपने आप ऐक्टिव हो जाएगा.
आपकी आधार डीटेल एक ही नंबर और एक ही फोन पर ऐक्टिव रहेगी. जब आप अपना सिम किसी दूसरे फोन में लगाएंगे तो आधार की जानकारी पिछले फोन से हट जाएगी और नए फोन में आ जाएगी.
इसके बाद आप अपने फोन में अपने दो और लोगों की जानकारी भी सेव कर सकते हैं. मगर इसके लिए उनका और आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर एक ही होना चाहिए.





अगर आप चाहें कि आपकी बायोमेट्रिक्स जानकारी दूसरे लोगों से साझा न की जाएं तो इस ऐप के जरिए आप ये भी कर सकते है.
एक बार जानकारी फीड होने के बाद आप स्कैन कोड या केवाइसी के जरिए कहीं भी अपने फोन को आधार कार्ड की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.






अगर आपको ये Post पसंद आई हो तो Please इसे Share करना ना भुलें
और Please हमारे Site को SUBSCRIBE जरूर करे ताकी ऐसी और भी Post सबसे पहले आपके Phone/Device मे पहले पढ़ने को मिले


Popular Posts