Ab Kijiye Apne Phone Ki Screen Ko Computer Per

चंद मिनटों में अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को कंप्यूटर पर करें शेयर


)एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट तो कर लेते है लेकिन काम के दौरान बार-बार मोबाइल को देखने से खासी दिक्कत होती है, ऐसे में जरूरी है कि आपके मोबाइल की स्क्रीन कंप्यूटर पर दिखें। एक सिंपल ट्रिक से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को बस कुछ मिनटों में कंप्यूटर या लैपटॉप शेयर करके इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करके आप अपने मोबाइल गेम भी बड़ी स्क्रीन पर खेल सकते है:

1. अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को कंप्यूटर पर देखने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से screenmeet एप डाउनलोड करना होगा।

2.अब इस एप में अपनी ईमेल आईडी या फिर गूगल प्लस के अकाउंट से रजिस्टर करें।

3.जब आप रजिस्टर हो जाएंगे तो इस एप में एक लिंक 'screenmeet.com/username'दिखेगा

4. अब इस लिंक को कंप्यूटर या लैपटॉप के इंटरनेट ब्राउजर में एंटर करें। यदि आप अपने फोन की स्क्रीन किसी अन्य के साथ भी शेयर करना चाहते है तो यह लिंक उन्हें भी दें।पढ़े:बिना मोबाइल नेटवर्क के ऐसे करें कॉल

5. ऐसा करने से एकसाथ कई लोग आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को लाइव देख सकेंगे। आप चाहें तो स्टॉप कास्ट के द्वारा किसी भी टाइम स्क्रीन शेयरिंग बंद कर सकते है

Popular Posts