गुड लुक के साथ इस गंभीर बीमारी से भी बचाती है दाढ़ी..........

गुड लुक के साथ इस गंभीर बीमारी से भी बचाती है दाढ़ी



आजकल नौजवानो में दाढ़ी बढ़ाने का एक अलग ही क्रेज चल पड़ा है। जिसे देखो उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आती है। फैशन के नाम पर लोग दाढ़ी तो बढ़ाने लगे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इसे बढ़ाने के फायदे भी होते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से दाढ़ी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।


दाढ़ी अल्ट्रावॉयलट किरणों से आपकी सुरक्षा करती है। दाढ़ी होने की वजह से सूरज से आने वाली ये किरणें 95 फीसदी तक रुक जाती है। इन किरणों से त्वचा में कैंसर हो सकता है।



अल्ट्रावॉयलट किरणों से चहेरे पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ जाती हैं। अगर आपने दाढ़ी रखी है तो ना तो ये किरणें आप तक पहुंच पाएंगी और ना ही आप उम्र से पहले बूढ़े लगेंगे। दाढ़ी रखने से आपकी झुर्रियां छिप जाती हैं।



जिन लोगों को धूल-मिट्टी या मौसम बदलने से एलर्जी होती है उनके लिए दाढ़ी बहुत फायदेमंद होती है। दाढ़ी के बाल प्राकृतिक फिल्टर का काम करते हैं। ये एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को त्वचा में जाने से रोकते हैं।

 

अगर आपके चेहरे पर कोई चोट का निशान है तो दाढ़ी से उसे भी छुपाया जा सकता है।

Popular Posts