Ab Apne Photos Ko Banao DSLR Aur Change Karo Background "Teleport" Apk Se (2017)


इस ऐप को जरूर करें इन्स्टॉल, सिर्फ टच करने से बैकग्राउंड हो जाएगा चेंज

गूगल प्ले स्टोर पर फोटो एडिटिंग के कई ऐप्स मौजूद है। इन ऐप्स की मदद से फोटो को नया लुक दिया जा सकता है। हालांकि, ज्यादातर ऐप्स की एडिटिंग में फिनिशिंग नहीं होती। जो ऐप्स बेहतर वर्क करते हैं वे पेड वर्जन वाले होते हैं, लेकिन एक ऐसा ऐप है जो आपको फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट माना जा सकता है। इस ऐप का नाम 'Teleport Photo Editor' है। इसे एंड्रॉइड यूजर्स फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात है कि इससे यूजर किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकता है। इतना ही नहीं, फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकत हैं। इससे फोटो किसी DSLR की क्वालिटी के जैसा हो जाता है।




Teleport Photo Editor ऐप के खास फीचर्स :

1. फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना
2. बैकग्राउंड को ब्लर करना
3. कई तरह के कोलाज बनाना
4. स्किन कलर चेंज करना
5. हेयर कलर चेंज करना

Teleport Photo Editor ऐप के बारे में :


इस ऐप को Teleport Future Technologies, Inc डेवलपर ने तैयार किया है। जो इससे पहले तीन अन्य फोटो एडिटिंग ऐप पर काम कर चुका है। इस ऐप को 5 मिलियन से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। वहीं, यूजर्स ने इस 5 में से 4.4 स्टार रेटिंग दी है। इसे एंड्रॉइड के वर्जन 4.4 और उससे अधिक पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसका साइज करीब 60MB है। हालांकि, डिवाइस के हिसाब से भी इसका साइज अलग-अलग होता है।


अगर आपको ये Post पसंद आई हो तो Please इसे Share करना ना भुलें
और Please हमारे Site को SUBSCRIBE जरूर करे ताकी ऐसी और भी Post सबसे पहले आपके Phone/Device मे पहले पढ़ने को मिले

Popular Posts